Ranchi: MP Braj Bhushan Sharan Singh slaps wrestler | पहलवान ने दी सांसद को रिंग में उतरने की धमकी

2021-12-18 12

#BJPMP #Wrestler #Ranchi
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और गोंडा से बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने रांची में एक कार्यक्रम के दौरान बीच मंच पर एक पहलवान के थप्पड़ जड़ दिया। रांची में आयोजित अंडर-15 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के दौरान एक पहलवान की उम्र 15 वर्ष से ज्यादा निकली। जिसके कारण उसे प्रतियोगिता में भाग लेने से रोक दिया गया। इसके बाद रेसलर ने पहले शिकायत दर्ज करवाई और उसके बाद स्टेज पर पहुंचकर संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण से बहस करने लगा।कुछ देर बाद रेसलर ने उन्हें रिंग में उतरने की धमकी भी दी। काफी समझाने के बाद जब रेसलर स्टेज से नहीं उतरा और चिल्लाता रहा, तो भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने अपना आपा खो दिया और वहीं सबके सामने रेसलर के थप्पड़ जड़ते हुए उसे स्टेज से भगा दिया।

Videos similaires